Monday, February 26, 2018

चूरू के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन


आज चूरू के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। चूरू लोकसभा क्षेत्र के अनेकों लोग देश विदेश में रोजगार के लिए जाते रहते है, और पासपोर्ट बनवाने हेतु जयपुर सीकर तक जाना होता था। लेकिन अब चूरू में ही सभी को नए पासपोर्ट बनवाने व रिन्यू करवाने की सुविधा मिलेगी।


rajgarh, sadulpur, churu, Rahul kaswan

No comments:

Post a Comment