Thursday, March 1, 2012

Great Villages Of Rajgarh....


Berasar Chota - Bevad - Bhagela - Bhainsali - Bhimsana - Bhuwadi - Binjawas - Birmi Khalsa -Chainpura Bada - Chainpura Chota - Chandgothi - Dadrewa - Dhanau - Dhandal Lekhu - Dhani Badi - Dhani Mauji - Dhanothi Badi - Dhigarla - Dokwa - Galar - Gothya Badi - Gulpura -Hamirwas - Jaswantpura - Kalanatal - Kalri - Kangan - Khayali - Kheru Badi - Khuddi - LakhlanLambor Badi - Mehlana Utrada - Mundital - Nashal Choti - Nawa - Nayangal Choti - Nima -Norangpura - Nuhand - Paharsar - Radha Badi - Radha Choti - Rampura - Ramsaratal -Ratanpura - Sahua - Sankhan Tal - Shankhu - Sidhmukh - Sulkhaniya Chota - Suratpura -Tamba Khedi - Thirpali Badi – Vijaypura

ट्रैफिक नियमों को और अधिक कठोर

नई दिल्ली. ट्रैफिक नियमों को और अधिक कठोर बनाने संबंधी प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है। संसद के बजट सत्र में मोटर व्‍हीकल एक्‍ट का संशोधित रूप पेश किया जाएगा। संसद से पारित होने पर ये प्रस्‍ताव कानून बन जाएंगे। इसके तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर जुर्माना की रकम में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है।

अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर जुर्माना आठ से दस गुना बढ़ाए जाएगा। नए नियम के मुताबिक, शराब पीकर ड्राइव करने पर दो साल जेल या पांच हजार जुर्माना या दोनों सजाएं हो सकती हैं। ड्राइव करते समय फोन पर बात करने पर पहली बार पकड़ने जाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा। गलती दोहराने पर 5000 रुपए का जुर्माना लगया जाएगा।

सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 500 से 1500 रुपए तक का जुर्माना, हेलमेट नहीं लगाने पर 500 का जुर्माना, रेड लाइट पार करने पर 500 से 1500 रुपए तक का जुर्माना, बिना रजिस्ट्रेशन की गाड़ी चलाने पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लग सकता है।

अतिक्रमण से सिकुंड़ी सड़कें बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था

कस्बे के भीड़भाड़ वाले व मुख्य स्थलों पर टै्रफिक अव्यवस्था ने कस्बे की व्यवस्था को बिगाड़ दिया है। हालात ये है कि वाहन तो दूर की बात लोगों का पैदल निकलना दूभर हो रहा है। 

रेलवे स्टेशन के सामने, कुरेशी मार्केट तिराहा, मिनी सचिवालय रोड व बस स्टैंड के आस-पास वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं। कस्बे के बस स्टैंड से होकर गुजर रहे राष्टï्रीय राजमार्ग पर दिन के समय अक्सर ट्रेफिक जाम रहने के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है, वहीं दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। मिनी सचिवालय से कुरैशी मार्के ट की ओर जाने वाले कस्बे के प्रमुख सड़क मार्ग पर वाहन ठीक करने वाले मिस्त्रियों का बोलबाला है। इस सड़क मार्ग पर दिन भर सड़क के दोनों तरफ दर्जनों की सं या में वाहन खड़े रहते हैं। यही आलम रेलवे स्टेशन के सामने मु य सड़क मार्ग पर बना हुआ है। रेल के आने पर टेंपो चालकों के बीच मु य सड़क मार्ग पर टैंपों खड़े कर सवारियों को बैठाने के लिए होड़ मची रहती है। पिलानी की ओर जाने वाली निजी बसें भी सड़क पर होटलों के सामने खड़ी होती है। मु य बाजार में दरवाजे से लेकर शीतला बाजार तक दिनभर रह-रहकर ट्रेफिक जाम रहता है। शीतला बाजार में ही गट्टे के पास निर्धारित सं या से अधिक खड़े होने वाले टेंपो के कारण भी यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है।


दैनिक भास्कर के आभार से ..