कस्बे के भीड़भाड़ वाले व मुख्य स्थलों पर टै्रफिक अव्यवस्था ने कस्बे की व्यवस्था को बिगाड़ दिया है। हालात ये है कि वाहन तो दूर की बात लोगों का पैदल निकलना दूभर हो रहा है।
रेलवे स्टेशन के सामने, कुरेशी मार्केट तिराहा, मिनी सचिवालय रोड व बस स्टैंड के आस-पास वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं। कस्बे के बस स्टैंड से होकर गुजर रहे राष्टï्रीय राजमार्ग पर दिन के समय अक्सर ट्रेफिक जाम रहने के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है, वहीं दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। मिनी सचिवालय से कुरैशी मार्के ट की ओर जाने वाले कस्बे के प्रमुख सड़क मार्ग पर वाहन ठीक करने वाले मिस्त्रियों का बोलबाला है। इस सड़क मार्ग पर दिन भर सड़क के दोनों तरफ दर्जनों की सं या में वाहन खड़े रहते हैं। यही आलम रेलवे स्टेशन के सामने मु य सड़क मार्ग पर बना हुआ है। रेल के आने पर टेंपो चालकों के बीच मु य सड़क मार्ग पर टैंपों खड़े कर सवारियों को बैठाने के लिए होड़ मची रहती है। पिलानी की ओर जाने वाली निजी बसें भी सड़क पर होटलों के सामने खड़ी होती है। मु य बाजार में दरवाजे से लेकर शीतला बाजार तक दिनभर रह-रहकर ट्रेफिक जाम रहता है। शीतला बाजार में ही गट्टे के पास निर्धारित सं या से अधिक खड़े होने वाले टेंपो के कारण भी यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है।
रेलवे स्टेशन के सामने, कुरेशी मार्केट तिराहा, मिनी सचिवालय रोड व बस स्टैंड के आस-पास वाहन बेतरतीब खड़े रहते हैं। कस्बे के बस स्टैंड से होकर गुजर रहे राष्टï्रीय राजमार्ग पर दिन के समय अक्सर ट्रेफिक जाम रहने के कारण वाहन चालकों को परेशानी होती है, वहीं दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है। मिनी सचिवालय से कुरैशी मार्के ट की ओर जाने वाले कस्बे के प्रमुख सड़क मार्ग पर वाहन ठीक करने वाले मिस्त्रियों का बोलबाला है। इस सड़क मार्ग पर दिन भर सड़क के दोनों तरफ दर्जनों की सं या में वाहन खड़े रहते हैं। यही आलम रेलवे स्टेशन के सामने मु य सड़क मार्ग पर बना हुआ है। रेल के आने पर टेंपो चालकों के बीच मु य सड़क मार्ग पर टैंपों खड़े कर सवारियों को बैठाने के लिए होड़ मची रहती है। पिलानी की ओर जाने वाली निजी बसें भी सड़क पर होटलों के सामने खड़ी होती है। मु य बाजार में दरवाजे से लेकर शीतला बाजार तक दिनभर रह-रहकर ट्रेफिक जाम रहता है। शीतला बाजार में ही गट्टे के पास निर्धारित सं या से अधिक खड़े होने वाले टेंपो के कारण भी यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है।
दैनिक भास्कर के आभार से ..
No comments:
Post a Comment